¡Sorpréndeme!

UP BJP की 70 जिलाध्यक्षों की लिस्ट, ऐसे साधे जातीय समीकरण | CM Yogi | Akhilesh | वनइंडिया हिंदी

2025-03-17 73 Dailymotion

UP BJP: उत्तर प्रदेश में बीजेपी (Uttar Pradesh BJP) ने संगठन में बड़ा बदलाव किया है... हालांकि विधानसभा चुनाव के लिए तो अभी काफी वक्त है लेकिन पार्टी ने उससे पहले ही तैयारियां शुरू कर दी है... बीजेपी ने यूपी में जिलाध्यक्षों की सूची जारी की है... पार्टी ने सांगठनिक बदलाव करते हुए 70 जिला इकाईयों के अध्यक्ष घोषित कर दिए हैं. (UP BJP Jiladhyaksh List) खास बात ये है कि इस लिस्ट में ओबीसी, अनुसूचित, महिलाएं और जनरल कैटेगरी से लेकर हर वर्ग को ध्यान में रखा गया है.


#upbjp #upbjppresident #cmyogi #breakingnews #latestnews

~HT.178~GR.125~PR.89~ED.110~